उत्तरकाशी : उत्तराखण्ड पुलिस को यूंही नही मित्र पुलिस कहा जाता है, बल्कि यह मुकाम पुलिस के जवानों ने अपने मानवीय पहलू को अपनाते हुये हासिल किया है। चाहे कोविड काल, चारधाम यात्रा हो या अन्य कोई भी मुसीबत भरा समय हो, उत्तराखण्ड पुलिस के जवान हर समय जरुरमंद लोगों की सहायता के लिए अग्रसर रहे हैं।
ऐसा ही एक वाकया उत्तरकाशी में सामने आया है, जब पुलिस के जवानों द्वारा मानवता का धर्म निभाते हुये पश्चिम बंगाल, हावड़ा के एक 75 वर्षीय श्रद्धालु की अचानक मृत्यु होने पर उनका कोई वारिस न होने पर अंतिम संस्कार कर उनकी पत्नी को सांत्वना दी।