श्रीनगर। उपजिला चिकित्सालय श्रीनगर के डॉक्टरों ने पेशाब की थैली की सर्जरी कर सात सेमी की पथरी निकालकर टिहरी जिले के 55 वर्षीय व्यक्ति को राहत दी। सर्जरी विभाग की सीनियर डॉक्टर डॉ. लोकेश सलूजा ने बताया कि टिहरी जिले के 55 वर्षीय राम लाल पेशाब करने में हो रही परेशानी की शिकायत लेकर चिकित्सालय पहुंचे थे। जिसके द्वारा बताया कि वह एक साल से पेशाब करने में परेशानी हो रही थी। जिसके बाद वह संयुक्त चिकित्सालय में पहुंचे तो डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड और एक्सरे करने को कहा। जिसमें पता चला कि पेशाब की थैली में पथरी है। जिसका जल्द ऑपरेशन कर पेशाब की थैली से सात सेमी की पथरी निकाली गई।
डॉ. सलूजा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद व्यक्ति पूरी तरह से स्वस्थ्य है। व्यक्ति का सफल ऑपरेशन में वरिष्ठ सर्जन डा. लोकेश सलूजा, सर्जन डा. नितिश कुमार, एनेस्थिसिया विभाग से डा. निशा चौहान, आशा घोष, देव सिंह ने सहयोग दिया।