श्रीनगर गढ़वाल। जीवीके जल विद्युत परियोजना की झील में अज्ञात शव मिलने से हडकपं मच गया। झील में शव होने की सूचना के बाद मौके पर पहुॅची कीर्तिनगर पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला। शव की पहचान गौचर बमोथ गांव निवासी स्वाति पंत के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 10 दिनों से स्वाति पंत लापता थी। स्वाति के ससुराल वालों का कहना था कि स्वाति ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर दी है। वहीं स्वाति के पिता ने गौचर थानें में बेटी की गुमशुदगी व हत्या की आशंका को लेकर रिर्पोट दर्ज कराई थी। गौचर पुलिस लगातार स्वाति की खोजबीन में जुटी हुई थी। आज जब गौचर पुलिस को श्रीनगर जीवीके झील में अज्ञात महिला का शव प्राप्त होने की सूचना दी गई तो गौचर चौकी प्रभारी ने गौचर चौकी में महिला की गुमषुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी दी।
कोतवाली कर्णप्रयाग से एसआई मानवेंद्र सिंह गुसाईं गुमशुदा स्वाति पंत के पिता व गांव वालों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां कोतवाली कीर्तिनगर पुलिस द्वारा एसडीआरएफ को मौके पर बुलाकर एसडीआरएफ की सहायता से शव को झील से निकाला गया। यहॉ स्वाति के परिजनों ने मृतिका की दोनों हाथों में पहने कड़े ,व बाएं पैर पर पहने काले धागे तथा कद -काठी, व हुलिए से उसकी पहचान की। मौके पर स्वाति पंत पत्नी कमलेश पंत निवासी गांव बमोथ थाना कर्णप्रयाग ,जिला चमोली उम्र 26 साल के रूप में मृतका के पिता धनी राम कपरवान निवासी ग्राम गवाणा थाना श्रीनगर गढ़वाल द्वारा पुष्टि की गई।
प्रभारी नीरिक्षक कीर्तिनगर ने बताया कि उक्त महिला दिनांक 17 अप्रैल से लापता थी। जिस संबंध में कोतवाली कर्णप्रयाग में गुमशुदगी दर्ज की गई है। मौके पर ससुराल पक्ष से आए व्यक्तियों द्वारा भी शव की पहचान की गई है। चूंकि मृतका की शादी को मात्र 6 साल हुए थे ,तथा संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है, अतः गुमशुदगी विवेचक एस०आई मानवेंद्र सिंह गुसाईं द्वारा एक रिपोर्ट उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को पंचायत नामा कराने के लिए भेजा गया। जिस पर नायब तहसीलदार/मजिस्ट्रेट द्वारा महिला पुलिस कर्मी की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस संबंध में अन्य आवश्यक कार्यवाही कोतवाली कर्णप्रयाग, जनपद चमोली गढ़वाल द्वारा की जाएगी।