• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

चारधाम यात्री ध्यान दें बदलने वाला है मौसम का मिजाज। एवलांच की चेतावनी

Apr 27, 2023
Chardham Yatris should note that the weather pattern is about to change. avalanche warning
Spread the love

उत्तराखंड में अगले दो से चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार है। केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर जिलों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए गए है।

प्रदेश में अगले दो चार दिन मौसम खराब रहने के साथ ही डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ जिलों में बर्फबारी के चलते हो सके एवलांच की स्थिति बने ऐसे में यात्रियों और ट्रैक माउंटेनियर को खास हिदायत बरतने की आवश्यकता है, ध्यान रहे की ऐसे क्षेत्रों में फिलहाल ना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page