पौड़ी गढ़वाल। रिखणीखाल व धुमाकोट के बाघ प्रभावित क्षेत्रों में 28 अप्रैल को भी अवकाश घोषित किया गया है। यहॉ ऑनलाईन माध्यम से छात्रों की कक्षायें संचालित होंगी।
वहीं दूसरी ओर बाघ का आतंक अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। हाल ही में एक ओर नया विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यहॉ सक्रिय एक बाघ पालतू जानवर का शिकार करते हुए नजर आ रहा है। हालांकि बाघ प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग, स्थानीय पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं, जगह-जगह पिंजरे लगाये गए हैं लेकिन बाघ अभी भी प्रशासन की पकड़ से दूर है। ग्रामीणों की मांग है कि बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जाये।