देहरादून। राजधानी देहरादून में स्कूलों की छुट्टी के समय दोपहर में सड़कों पर भयानक जाम देखने को मिलता है। आरटीओ एनफोर्समेंट शैलेश तिवारी का कहना है कि कई स्कूलों में छुट्टी के समय बाहर सड़क पर जाम जरूर लगता है। जिस क्षेत्र में कई स्कूल एक साथ हो वहां पर जब छुट्टी होती है उसमें बच्चे एक साथ बाहर निकलते हैं और बच्चों को लेने के लिए भी कई गाड़ियां आती हैं। वैन, मैक्सी उनके माता-पिता भी आते हैं।
उन्होंने कहा कि इस स्थिति में वहां पर काफी गाड़ियां इकट्ठी हो जाती हैं कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या आती है। उन्होंने कहा कि हम लोगों का यह प्रयास है स्कूलों में भी हम लोग जा रहे हैं। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाया जाए वैन एवं स्कूल बसों को बढ़ाया जाए अभिभावकों से भी हमारा अनुरोध है दो-तीन बच्चे अगर अलग-अलग अभिभावकों के एक ही स्कूल में पढ़ रहे हैं तो इसके लिए कार पुलिंग भी कर सकते हैं एक कार से ही तीन चार बच्चों को लाया जा सकता है।