श्रीनगर गढ़वाल। नगर क्षेत्र में कार के अंदर शव मिलने से हडकपं मच गया। यहॉ नर्सरी रोड़ स्थित नगरपालिका की अस्थाई पार्किंग में एक कार के अंदर चालक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जिसे श्रीनगर पुलिस द्वारा 108 के माध्यम से अस्पताल पहुॅचाया गया। यहॉ डाक्टरों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 मई को सुबह 08ः26 बजे नगरपालिका तिराहा ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड संजय कुमार द्वारा मोबाइल फोन से सूचना दी गई कि नर्सरी रोड पर नगरपालिका की अस्थाई पार्किंग मैं एक वाहन कार संख्या UK07TA0707 मे एक व्यक्ति कार के अंदर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके बाद थाने से प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी व पुलिस कर्मी मौके पर पहुचे। यहॉ मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो प्रतीक मित्तल उम्र 31 वर्ष बेंगलुरू द्वारा बताया गया कि गाड़ी के अंदर जो व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है, वह हमारा टैक्सी चालक है। यात्री प्रतीक मित्तल ने बताया कि
उनके द्वारा उत्तराखंड होलीडेज ऋषिकेश से श्री केदारनाथ एवं श्री बद्रीनाथ धाम के लिए ऑनलाइन गाड़ी बुकिंग करायी गयी थी। जिसमें ऋषिकेश से वाहन संख्या UK07TA0707 का चालक आकाश बागपत उत्तर प्रदेश उनकेे साथ आया था। कल यानी 30 अप्रैल को चालक उन्हें होटल मे छोड़ने के बाद कार पार्किंग में लगाने तथा सोने के लिए जाने को कहकर चला गया था।
जब आज 8 बजे तक चालक होटल नहीं पहुॅचा तो उनके द्वारा चालक को फोन किया गया। लेकिन चालक द्वारा फोन नहीं उठाया गया, फिर वें पार्किंग स्थल पहुॅचे तो वहॉ चालक को अचेत अवस्था में देखने के बाद यात्री द्वारा पास में खड़े होकगार्ड के जावन को सूचित किया गया।
एसएचओ रवि सैनी ने बताया कि अचेत व्यक्ति को वाहन के अंदर से निकालकर एंबुलेंस 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट पहुॅचाया गया। जहॉ चिकित्सक द्वारा व्यक्ति को मुत घोषित किया गया है। उक्त व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया गया है, जिनके आने के बाद आगे की कार्यवाही अमल मे लायी जाएगी।
कार का हीटर ऑन कर सौ गया था चालक
बताया जा रहा है कि चालक यात्रीयों को होटल में छोड़ने के बाद कार को पार्क करने नर्सरी रोड़ स्थित पार्किंग मे चले गया और यहीं चालक गाड़ी में हीटर ऑन कर सौ गया था। जिसके कारण चालक की मौत हुई है।