श्रीनगर गढ़वाल। नगर क्षेत्र में पहली गैर सरकारी लाइब्रेरी खुल चुकी है। जिसका लाभ श्रीनगर शहर में अध्ययनरत छात्रों को मिलेगा। यह लाईब्रेरी 12 घण्टों तक खुली रहेगी, यहॉ छात्र 6 घण्टें तक एक शिफ्ट में बैठ सकते हैं। आपको बता दें कि श्रीनगर गढ़वाल में लंबे समय से लाईब्ररी की मांग थी। यहॉ गढ़वाल विश्वविद्यालय में एक पुस्तकालय व एक पब्लिक लाईब्रेरी है इसके अतरिक्त यहॉ अन्य कोई पुस्तकालय नहीं है। ऐसे में श्रीनगर गढ़वाल में अध्ययनरत हजारों छात्रों की लाईब्रेरी की मांग थी। जिसे देखते हुए बीएड छात्र विशाल नेगी द्वारा यहॉ लाईब्रेरी खोली गई है। विशाल बताते हैं कि वे खुद लाईब्रेरी में प्रर्याप्त समय व प्रर्याप्त किताबों की समस्या से जूझ चुके हैं। ऐसे में छात्रों की इस समस्या को दखते हुए लाईब्रेरी खोली गई कहा कि बेहद ही कम मासिक फीस पर वें यहॉ पढ़ सकते हैं।

वहीं उन्होनें बताया कि उनके द्वारा कंप्यूटर संरचना इंस्ट्यूट के नाम से कंप्यूटर कोर्स भी कराये जाते हैं। बताया कि नगर क्षेत्र में सिर्फ संरचना इंस्ट्यूट में छात्रों को ऑटो केड 2डी व 3डी से लेकर वेब डेवलपमेंट कोर्स कराये जाते हैं। जिन कोर्स के लिए छात्रों, युवाओं को पहले देहरादून जाना पड़ता था अब वह कोर्स श्रीनगर में ही कर सकते हैं।
इच्छुक छात्र सीटी सेंटर श्रीनगर गढ़वाल में संपर्क कर सकते हैं।