कीर्तिनगर। रामपुर कीर्तिनगर के समीप अचानक एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची पुलिस ने रेस्क्यू कर गाड़ी मे ंसवार घायलों को बाहर निकाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 मई को रात साड़े 12 बजे के करीब सूचना मिली की एक गाड़ी रामपुर, कीर्ति नगर के पास सड़क से नीचे गिर गई है। जिस पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया। तीव्र मोड होने के कारण वाहन बुलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे गिर गयी।
पुलिस द्वारा वाहन में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की सहायता से श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया गया। यहॉ घायलों का उपचार किया जा रहा है। गाड़ी मे ंसवार सभी सवारियां सोनप्रयाग, रूद्रप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। वाहन में सवार सभी घायल सुरक्षित हैं। वाहन में गुजरात के यात्री सवार थे जो बाबा केदार के दर्शन कर वापस लौट रहे थे।