पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जिलें में भी जल्द साहसिक खेल गतिविधियॉ व पर्यटन को लेकर कार्य किया जायेगा। यहॉ जल्द ही बंजी जंम्पिंग को पीपीपी मोड़ पर संचालित किया जायेगा। साथ ही जिले को पर्यटन सर्किट के रूप में भी विकसित किया जायेगा। उत्तराखण्ड शासन सचिव व पौड़ी प्रभारी सचिव दलीप जावालकर ने पौड़ी पहुंचकर जिलाधिकारी आशीष चौहान समेत जिले के तमाम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने जिले में पर्यटन को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने के अधिकारियों को र्निदेश दिए। पौड़ी जिले में अक्सर पेयजल की किल्लत रहती है ऐसे में प्रभारी सचिव ने जल संस्थान से संचालित पेयजल योजनाओं की जानकारी भी ली। इस दौरान जल संस्थान द्वारा बताया गया कि नानघाट पेयजल योजना से जिले को सिर्फ ढाई एमएलडी पानी ही उपलब्ध हो पा रहा है।
जबकि इस योजना के बनने से पूर्व साढे 4 एमएलडी पानी का आकलन किया गया था, लेकिन जल स्त्रोत में पानी न होने से मात्र ढाई एमएलडी पानी ही जिले को नसीब हो पा रहा है। सचिव दलीप जावलकर ने नियमित पेयजल आपूर्ति जनता तक पहुंचे व इसके लिये जल संस्थान को अन्य प्रस्तावित पेयजल योजनाओं का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिये गये। वहीं दलीप जावलकर ने बताया कि पौड़ी को पर्यटन सर्किट से जोडे जाने की कवायद मंे वे विशेष ध्यान दे रहे हैं इसके लिये एंगलिंग पर जोर दे रहे हैं जबकि बंजी जंपिग को जल्द पीपीपी मोड पर जल्द शुरू किया जाये इसके लिये वे प्रयास करेंगे।