• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

गढ़वाल विवि के हेप्रेक संस्थान के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, श्रीनगर की बंजर भूमि में उगा दिया सेब, शहतूत, तेजपत्ता, आम, अनार, टिमरू आदि।

May 5, 2023
Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। अगर इच्छाशक्ति व मेहनत हो तो बंजर जमीन भी सोना उगा देती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है गढ़वाल विश्वविद्यालय में, यहॉ हेप्रेक संस्थान के वैज्ञानिकों ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई अब उनके कार्य की तारीफ कर रहा है। दरअसल गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की पहल पर व ई. महेश डोभाल के प्रयासों से विश्वविद्यालय की बंजर पड़ी दस हेक्टयर भूमि को आबाद करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अब परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।
यहॉ विगत तीन वर्षों में कुलपति के निर्देशन में हैप्रेक के वैज्ञानिकों ने बंजर भूमि को मिश्रित वन में तबदील कर दिया है। स्थिति ये है कि भूमि में लगे सेब के पेड़ दो ही साल में फल देने लगे हैं।

वैज्ञानिकों ने श्रीनगर गढ़वाल में बना दिया मिश्रित वन
वैज्ञानिकों ने श्रीनगर गढ़वाल में बना दिया मिश्रित वन

चित्रा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम फेज में एक हेक्टेयर भूमि पर लगभग बीस प्रजातियों के 3000 जीवित पौधों का रोपण पेड़ों के रूप में प्रवर्तित होने लग गया है। जामुन, आंवला, रीठा, पीपल, बांज, सेब, हरण, पिलखन, शहतूत, तेजपत्ता, लसोड़ा, डैकन, आम, अनार, लोहकाट, प्लम, खुमानी, अमरूद, लीची, नींबू, टिमरू, इत्यादि के पेड़ों की वृद्धि तेजी से हो रही है।

 

यहॉ पहुॅचे पद्म श्री कल्याण सिंह रावत ‘‘मैती‘‘ ने जब श्रीनगर बुगाड़ी रोड़ की यात्रा करने पर अपने वाहन से पेड़ों को देखा तो, सोचने लगे कि तीन साल पहले तो इस जगह पर ऐसा कुछ भी नहीं था। ऐसे में वे गाड़ी से उतर कर भूमि का भ्रमण करने निकले। प्रकृति प्रेमी होने के नाते बंजर भूमि पर लहलहाते पेड़ों को देखते ही आंखों में आंसू आ गए। कहने लगे कि जो प्रयास कुलपति के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे हैं, सराहनीय हैं। पढ़ाई एवम शोध के साथ साथ, पर्यावरण संरक्षण के लिए बंजर भूमि का विकास जैसा महत्वपूर्ण कार्य,किया जा रहा है। कहा कि इस मीश्रित वन के विकसित होने से श्रीनगर के आसपास प्रदूषण की समस्या तो कम होगी ही साथ ही लोग भी मन मोहक जंगल का भ्रमण कर आनन्द की अनुभूति कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page