हल्द्वानी : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज हल्द्वानी के गोल्ज्यू मंदिर में भाजपा और बजरंग दल नेताओं की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया, उन्होंने बजरंग दल को बदरंग दल बताते हुए कहा कि आखिर जोशीमठ आपदा और अंकिता भंडारी हत्याकांड के समय बजरंग दल के कार्यकर्ता कहां थे उस समय इन्होंने क्यों नहीं आवाज उठाई, इसके साथ ही दिल्ली में पहलवान धरना दे रहे हैं आखिर वहां भी ये क्यों चुप है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये हमारे कार्यालयों में तोड़फोड़ कर उपद्रव मचा रहे हैं इसलिए हम इनकी बुद्धि शुद्धि के लिए हवन और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं जिससे भाजपा और बजरंग दल नेताओं की गुंडागर्दी काबू में आ सके।