श्रीनगर। श्रीकोट गंगानाली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव कमरे से बरामद हुआ है। मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को स्थानीय सक्षम रावत द्वारा सूचना दी गयी कि चाट ढेली के पास विद्या मंदिर गली गंगानाली श्रीकोट श्रीनगर आयरिस के पास उसके दोस्त के पापा कमरे में मरी हालत में है। उनके नाक से खून निकल रहा है ऐसा लग रहा है कि उनकी मौत हो गई है।
कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था जालीदार खिड़की खुली हुई थी। खिड़की से नयन सिंह रावत कमरे में बिस्तर पर चित अवस्था में पड़ा हुआ मिला। कहा कि शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बेस अस्पताल मोर्चरी श्रीकोट भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जांच जारी है।
मृतक की पहचान हनी उर्फ नयन सिंह रावत पुत्र भगत सिंह रावत निवासी खाकरा, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक शराब पीकर लडाई झंगडा भी करता था। बहरहाल पोसटमार्टम रिर्पोट आने के बाद ही मौत को लेकर स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।