श्रीनगर: कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने नगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 110 से अधिक बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया। श्रीनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि पुलिस की गठित तीन टीमों ने टम्टा मोहल्ला, श्रीकोट, खिर्सू और देहलचौरी में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बाहरी प्रदेशों, जिलों के रहने वाले फड़, रेडी मजदूर और नौकरी आदि से जुड़े लोगों का सत्यापन किया गया है। साथ ही मकान मलिकों से भी किराएदारों का सत्यापन करवाने का अनुरोध किया गया। अभियान में एसआई रणवीर रमोला, एसआई वेद प्रकाश, एसआई लक्ष्मण सिंह कुंवर, एसआई प्रवीना सिदोला व संदीप आदि शामिल रहे।