श्रीनगर। रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर मृत अवस्था में मिले नयन सिंह रावत की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नि की तहरीर पर 302 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
विदित हो कि श्रीकोट गंगानाली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव कमरे से बरामद हुआ था। मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट भेज दिया है। इस दौरान मृतक नयन सिंह रावत की मौत को लेकर हत्या की आषंका भी जताई जा रही थी। अब मृतक नैन सिंह रावत की पत्नी पुष्पा रावत ने श्रीनगर कोतवाली में 5 लोगों के खिलाफ नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुष्पा रावत का कहना है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा उनके पति के साथ मारपीट की गई जिसकी वजह से नैन सिंह रावत की मृत्यु हुई है।
श्रीनगर पुलिस ने पूरे मामले को लेकर 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जॉच में जुटी हुई है।