श्रीनगर गढ़वाल। आखिरकार 42 घटों की लंबी जद्दोजहद के बाद आंदोलित छात्रसंघ पदाधिकारियों की मांगे पूरी हो गई है। आज जिला प्रशासन द्वारा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिकारियों व छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच मध्यस्तता कराई गई। इस दौरान गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय का पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव बिरला परिसर में कराने को लेकर सहमति बन गई। वहीं पूर्व में हुए टेंडर प्रक्रिया को भी निरस्त करने को लेकर डीएसडब्लू बोर्ड ने सहमति दे दी है। आपको बता दें कि शनिवार से ही छात्रसंघ पदाधिकारी टिहरी परिसर के बजाय बिरला परिसर में वार्षिकोत्सव कराने की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल के साथ डीएसडब्लू बिल्डिंग की छत पर चढ़ गये थे। मांगे न माने जाने पर छात्रों ने डीएसडब्लू बिल्डिंग में खुद को कैद कर लिया जिसके बाद छात्रसंघ पदाध्किारियों को मनाने के लिए पुलिस प्रशासन समेत जिला प्रशासन मौके पर पहुॅचा लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।
आज जब विवि खुला तो एक बार फिर यहां छात्रों ने जबरदस्त हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद एसडीएम श्रीनगर व सीओ श्रीनगर द्वारा विश्वविद्यालय के अधिकारियों व छात्रसंघ पदाधिकारियों के बीच वार्ता कराई गई। जिसमें विवि के अधिकारियों ने छात्रों की मांगों को मान लिया। वहीं डीएसडब्लू बोर्ड ने कहा कि छात्रों की मांग पर इस वर्ष वार्षिकोत्सव बिरला परिसर में होगा लेकिन अगले वर्ष से यह पौड़ी व टिहरी परिसर में भी आयोजित किया जायेगा।
छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी, महासचिव सम्राट राणा, उपाध्यक्ष रोबीन असवाल, कोषाध्यक्ष योगेश, विवि प्रतिनिधि अमन पंवार, सहसचिव रंजना ने इसे छात्र संघर्षो की जीत बताया है।