उधमसिंह नगर । उधमसिंह नगर के गदरपुर में में दो सगी बहिनों के बीच रोड पर ऐसा हाई प्रोफाइल ड्रामा समाने आया है जो कि अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दो सगी बहिनों ने ऐसी महाभारत हुई कि रोड पर जाम लग गया। दोनों बहिन एक दूसरे पर लाते घुसे और एक दूसरे के बाल पकड़ कर लड़ाई करती नजर आ रही है कि मानो जैसे कोई WWF की फाइट चल रही है। सडक पर आने जाने वालों में से किसी रहागीर ने ये वीडियो बना ली और वायरल कर दी। दो सगी बहिनों का ये मामला थाने तक जा पहुंचा बाद में दोनों बिना तहरीर दिए घर बापस चली गयी।
आपको बता दें की गदरपुर मंडी गेट परिसर के सामने टुकटुक में बैठी हुई दो महिलाओं में लड़ाई हो गई और इन सब का किसी ने वीडियो बना लिया जो अब गदरपुर क्षेत्र में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। दरअसल सारा मामला दो सगी बहनों की आपसी घरेलू विवाद का बताया जा रहा है.. जिस पर मारपीट के बाद यह महिलाएं लड़ते झगड़ते गदरपुर थाना परिसर पहुंची और वहां पर जब पुलिस ने कार्यवाही की बात कहकर तहरीर मंगवाई तो इन बहनों ने पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी है.. जिस पर गदरपुर पुलिस ने शांति भंग में कार्रवाई करने की चेतावनी दी और इस तरह सड़क पर लड़ने पर सख्त कार्यवाही की बात कही है।
बाजपुर के सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि थानाध्यक्ष के पास यह महिलाएं पहुंची थी उससे पहले ही इनका वीडियो वायरल हो रहा है और इन महिलाओं का आपसी राजीनामा हो जाने के बाद पुलिस ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है.. इन महिलाओं को थानाध्यक्ष द्वारा चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।