रामनगर : उत्तराखण्ड़ के तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर की काशीपुर रेंज के अंतर्गत ग्राम गोपीपुरा में एक खेत में विशालकाय अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा रेंज के कर्मचारियों को दी गई। सूचना मिलने के बाद रेंज कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जब देखा तो विशाल अजगर को देखकर ग्रामीणों के साथ उनके भी होश उड़ गए।
घटना की जानकारी वन कर्मियों ने तुरंत रामनगर क्षेत्र के ग्राम टांडा निवासी तालिब हुसैन को दी जिसके बाद तालिब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद इस विशालकाय अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।
जिसके बाद ग्रामीण कर्मियों ने राहत की सांस ली तालिब ने बताया की रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई 14 फीट है तथा इसका वजन 74 किलो है उन्होंने बताया कि इस अजगर को वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में जंगल में सुरक्षित आजाद करने की कार्रवाई की गई है ।
