श्रीनगर। हे0न0ब0 गढ़वाल विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय द्वारा “पर्यावरण जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया। आयोजित रैली का शुभारंभ शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रमा मैखुरी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी, मुख्य नियंता प्रो. बी.पी नैथानी, समेत विवि के अन्या अधिकारियों द्वारा हरी झण्डी दिखा कर किया गया। आयोजित “पर्यावरण जागरूकता रैली” बिरला परिसर से शुरू होकर गणेश बाज़ार, गोला पार्क एवं वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग से होते हुए वापस बिडला परिसर मे समाप्त हुई।
रैली के माध्यम से छात्रों ने पर्यावरण के प्रति मानव की भूमिका, प्लास्टिक का पर्यावरण पर दुष्प्रभाव और जंगलों के महत्व के बारे मे बताया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जनता से अपील भी की। रैली के बाद बिडला परिसर व राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर व राजकीय इंटर कालेज कीर्तिनगर में वृक्षारोपण किया गया।
आयोजित रैली में शिक्षा विभाग से प्रो. अनिल कुमार नौटियाल, प्रो. सीमा धवन, डॉ. रमेश राणा, डॉ. सिद्धार्थ लोहानी, डॉ. शंकर सिंह, डॉ. रविन्द्र रावत, डॉ. चंडी प्रसाद, डॉ रोहित ममगई , डॉ राजेंद्र, छात्र संघ अध्यक्ष गौरव मोहन नेगी व छात्रसंघ उपाध्यक्ष रोबिन सिंह असवाल, शोधार्थी शिक्षा विभाग, शरीरिक शिक्षा व योग विभाग के लगभग 500 छात्र छात्राएं रैली उपस्थित रहे।