श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पहुॅची बाबा विश्वनाथ मॉ जगदीशिला डोली का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्वालुं मॉ जगदीशिला डोली के दर्शन करने के लिए यहॉ पहुॅचे। बाबा विश्वनाथ मॉ जगदीशिला डोली इस वर्ष चारधामों की यात्रा कर रही है। विदित हो कि इस वर्ष यह यात्रा अपने 24 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है ऐसे में इस बार यात्रा को प्रदेश भर के मठ मंदिरों में ले जाया जा रहा है। यात्रा के संयोजक पूर्व केबिनेट मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने बताया कि उत्तराखण्ड़ में देवभूमि के कान्सेप्ट के तहत इसे पूर्ण रूप से तीथार्टन प्रदेश घोषित किया जाये, साथ ही प्रदेश के 254 स्थानों को पर्यटन सर्किट से जोड़ा जाये। इस मांग को लेकर वे पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से भी मुलाकात कर चुके हैं। बताया कि प्रदेश के तमाम सिद्वपीठों व धार्मिक स्थलों पर इस बार यात्रा पहुॅची है।
इस अवसर पर अध्यक्ष रुप सिंह बजियाला,एलपी नैथाणी,कुंवर सिंह राणा,रघुवीर सिंह नेगी पश्वा जगदी, हुकम सिंह कैंतुरा, उदयराम चमोली पुरोहित, डोली वाहक मनोज राणा,परमवीर सिंह पवार, भगवान सिंह चौहान,महावीर सिंह राणा ढोल वादक श्यामलाल और धनी लाल आदि उपस्थित थे।यात्रा रविवार को श्रीनगर से देवप्रयाग के लिए डोली रथयात्रा प्रस्थान करेगी।