श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर पुलिस ने आपरेशन मर्यादा के तहत शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले तीन चारधाम यात्रियों के खिलाफ कार्यवाही की है। यहॉ बद्रीनाथ यात्रा से लौट रही एक महिला यात्री ने डायल 112 पर फोन कर सूचना दी कि जिस वाहन में वह आ रही है उसमे कुछ अन्य यात्री शराब पीकर हुडदंग मचा रहे हैं। जिसके बाद मौके पर पहुॅची श्रीनगर पुलिस ने वाहन से शराब पी रहे यात्रीयों का मेडीकल करवाकर तीनों यात्रीयों का चालान किया। इसके बाद महिला यात्री व अन्य यात्रीयों को श्रीनगर पुलिस ने वाहन में बैठाकर उनके गंत्वय की ओर रवाना किया।
एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि वाहन में सवार सभी यात्री केदारनाथ व बद्रीनाथ की यात्रा से वापस ऋषिकेश की ओर लौट रहे थे। इस दौरान महाराष्ट्र से आई महिला यात्री द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि शराब पीकर हुडदंग मचाने की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुॅचकर अन्य हुडदंगीयों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की गई है।
वहीं महिला यात्री द्वारा पौड़ी पुलिस के त्वरित कार्यवाही करने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया।