श्रीनगर गढ़वाल : त्तराखण्ड के पर्वतीय इलाको में भी गर्मी का सितम बढ़ गया है इस बढ़ती गर्मी के चलते बिहार मूल के दो लोगो की जान हलक में फस गयी थी, दोनो की किस्मत अच्छी थी कि मौके पर जल पुलिस के पहुचने से दोनो की जान बचाई जा सकी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले दो युवक रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ आ रहे थे तेज गर्मी से राहत पाने के लिए श्रीनगर ओर रुद्रप्रयाग के बीच मे स्थित मिनी गोवा बीच नाम की जगह मे नहाने के लिए अलकनन्दा नदी में उतर गए लेकिन अचानक नदी का बहाव तेज होने के कारण बीच टापू मे फस गये काफी देर फसे होने के बाद दोनो के द्वारा जान बचाने के लिए काफी देर तक चीख पुकार की गयी, स्थानीय लोगो ने दोनो की चीख् पुकार सुनने के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी , मौके पर पहुची 40 वी वाहनी पीएसी की फ़्लड टीम के तैराकों द्वारा दोनों युवकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया