श्रीनगर गढ़वाल : जिले में साम होते ही मौसम का मिजाज बदल गया यहॉ तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसका असर एनएच के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में भी देखने को मिला। बद्रीनाथ एच07 पर श्रीनगर से 23 किमी दूर सिरोबगड़ के समीप अचानक भरभराकर मलबा आ गया। जिससे एनएच बाधित हो गया। इस दौरान दौनों ओर लंबा जाम लग गया। पुलिस द्वारा रूद्रप्रयाग से श्रीनगर की तरफ आने वाले यात्रीयों को छातीखाल होते हुए श्रीनगर की तरफ भेजा। वहीं मौके पर जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया करीब आधे घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद राजमार्ग आवाजाही के लिए खोल दिया गया। हालांकि यहॉ पहाड़ी से पत्थरों के गीरने का सिलसिला जारी है। ऐसे में प्रशासन भी यात्रीयों से वैक्लपिक मार्ग का प्रयोग करने के लिए कह रहा है।