• Wed. Oct 4th, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

पुलिस व गौ तस्करों में मुठभेड

May 21, 2023
Encounter between police and cow smugglers
Spread the love

हरीद्वार। धर्मनगरी में देर रात गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के कासमपुर बुड्ढाहेड़ी गांव में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की कुछ बदमाश खेतों में गौकशी कर रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। वही जवाबी फायरिंग में पुलिस ने एक बदमाश को घायल कर दिया। बदमाश को गोली लगता देख उसके साथी वहां से फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा से उसे रुड़की अस्पताल रेफर कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम जब्बार है जिसके विभिन्नन थानों में गोकशी और पुलिस के साथ मारपीट के कई मुकदमे दर्ज हैं।

एसएसपी अजय सिंह द्वारा देर रात्रि ही मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया गया साथ ही बाकी बदमाशों को पकड़ने के लिए अधिकारियों को खानपुर , लक्सर और उत्तर प्रदेश से सटे हुए इलाकों में कांबिंग के आदेश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page