पौड़ी गढ़वाल : एसएफआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। एसएफआई संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि दोषियों पर कार्यवाही नहीं होगी तो वें आंदोलन के लिए उग्र होंगे।जारी विज्ञपति में एसएफआई संगठन द्वारा बताया कि पौड़ी नगर पालिका हॉल एसएफआई का राज्य स्तर कार्यशाला 19 से 21 मई 2023 तक संपन्न हुई। कार्यशाला के पहले दिन एसएफआई के द्वारा यौन शोषण के आरोपी व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला फूंका गया था।
दूसरे दिन छात्र मार्केट के अंदर फंड अभियान चला रहे थे एबीवीपी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए नगरपालिका हॉल में उस समय मौजूद तीन लोगों पर जानलेवा हमला किया। जिसमें एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा भी मौजूद थे और इन लोगों को जान से मारने की कोशिश की गई। एसएफआई के प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा ने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। कहा कि अगर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो एसएफआई राज्य ही नहीं केंद्रीय स्तर पर भी प्रदर्शन करेगी, जिसका जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन होगा।