जसपुर। प्रदेश भर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रसाशन की कार्यवाही जारी है। उधम सिंह नगर के जसपुर में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही की जा रही है । वंही अब जसपुर के तीर्थनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर सैकड़ो परिवारों को सिंचाई विभाग द्वारा नोटिस दिया गया है जिसके बाद लोगो को घर से बेघर होने का डर सताने लगा है
दरअसल क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगतार कार्यवाही की जा रही है अब जसपुर के तीर्थनगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा सैकड़ो परिवारों को खाली करने का नोटिस दिया गया है ओर मकानों पर चिन्हीकरण किया गया है। अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगांे को सात दिन का समय दिया गया हे। जिसके बाद से लोगो को घर से बेघर होने का डर सताने लगा है। स्थानीय लोगों की माने तो आजादी के बाद से उनके बाप दादा यंहा रह रहे है।
ग्रामीण मंगत सिंह व गुरवेंद्र कौर का बताते है कि सरकार आती रही जाती रही जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन देते रहे। अगर हमारे घर तोड़ दिए जाएंगे।
वंही सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता ललित मोहन कश्यप का कहना है कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के बाद जो भी सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है उन्हें चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है ओर तुमड़िया डेम क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर जो लोग बसे हुए है उन्हे नोटिस देने का कार्य चल रहा है। उच्चाधिकारियों के आदेशों के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी