श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर गढ़वाल में नैथाना पुल से एक व्यक्ति ने अलकनंदा नदी में कूद मार दी है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुॅची है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पुल से अलकनंदा नदी में कूद मारी इस दौरान व्यक्ति करीब 50 मीटर तक नदी के तेज बहाव में बहता चला गया इस दौरान पास के अल्केश्वर घाट के समीप खड़े कुछ लोगों ने व्यक्ति को बचाने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के चलते बचाया नहीं जा सका है। मौके से व्यक्ति के कपड़े बरामद हुए हैं। कपड़ों के आधार पर कूद मारने वाले शख्स की पहचान मुकेश बिष्ट सेंदरी कीर्तिनगर निवासी के रूप में हुई है।
मुकेश बिष्ट श्रीनगर में अपना होटल संचालित करता था, परिजनों ने बताया कि उक्त कपड़े मुकेश बिष्ट के हैं। बताया कि वह सुबह से दुकान से कहीं बिन बताये निकल गये थे। कुछ दिनों से तनाव में भी थे। । फिलहाल पुलिस अलकनंदा में डूबे व्यक्ति की खोजबीन में जुट गई है।