ऋषिकेश। यात्री ध्यान दें, अगर आप 24 मई से 28 मई के बीच सफर करने की सोच रहे हैं तो ये पोस्ट जरूर पढ़ लें ताकि आपको सफर के दौरान किसी तरह का सफर न करना पड़े।
उत्तराखण्ड़ में प्रस्तावित जी 20 सम्मेलन के चलते 24 मई से 28 मई तक वीआईपी/वीवीआइपी के मूमेंटस को देखते हुए नरेंद्रनगर/ ऋषिकेश शहर का ट्रैफिक प्लान बदल दिया गया है। 24 से 28 मई तक नरेंद्रनगर गुजराडा मार्ग भारी वाहनों के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। साथ ही 24 व 25 मई को जी 20 डेलीगेटस के आवागमन के दौरान नरेंद्रनगर-गुजराड़ा मार्ग छोटे वाहनों के लिए भी पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
वहीं 24 मई यानी की आज पीटीसी नरेंद्रनगर से भद्रकाली-च्ॅक् तिराहा-मधुबन तिराहा से जानकी सेतु तक डेलीगेटस के आवागमन/भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी वाहनों के लिए और मधुबन तिराहा से जानकी सेतु तक पैदल यात्रियों के लिए भी प्रतिबंधित रहेगा।
इसके अलावा 28 मई को कार्यक्रम के दौरान नरेंद्रनगर पीटीसी से ओंणी बैंड तक एवं पीटीसी नरेंद्रनगर से गुजराड़ा मार्ग तक सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। यात्री ध्यान दें इस दौरान छोटे वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जायेगा जब तक कि डेलीगेट्स वहॉ से मूव न कर लें।
जी 20 को लेकर ये रूट प्लान प्रशासन द्वारा बनाया गया है ऐसे में 24 मई से 28 मई के बीच अगर आपकी यात्रा है या आप टैवल कर रहे हैं तो इस जानकारी को पढ़ लें। ताकि आपको किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े व आप पहले ही वैक्लपिक मार्ग का प्रयोग कर लें।