श्रीनगर गढ़वाल। चारधाम यात्रा कर वापस लौट रहे महाराष्ट्र के तीर्थ यात्रियों की बस अचानक कीर्तिनगर लक्ष्मोली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यहॉ तीव्र मोड़ होने के चलते बस अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई। इस दौरान बस में चीख पुकार मच गई। हर कोई सलामति की दुआ मांगने लगा। बस में 28 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची कीर्तिनगर पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को बस से बाहर निकाला। और एंबुलेंस के माध्यम से बेस अस्पताल श्रीकोट पहुॅचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए हैं घायलों में 10 लोग महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. जबकि, एक युवक हल्द्वानी का निवासी है। सभी घायलों का इलाज बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस रुद्रप्रयाग से हरिद्वार की ओर जा रही थी। तभी अचानक ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर लक्षमोली के पास बस मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. इस हादसे में 11 तीर्थयात्री घायल हो गए. जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।