महिला ने मार दी अलकनंदा नदी में कूद
शौकत ने न जाति देखी न धर्म, नदी में कूद तेज बहाव से लाया बाहर
मौके पर पहुॅची पुलिस तो गोल्डन हावर में हुआ रेस्क्यू,
समय पर पहुॅची अस्पताल तो बच गई जान।
पूरा मामला श्रीनगर गढ़वाल के अल्केश्वर घाट का है। यहॉ तब अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया जब एक महिला ने अलकनंदा नदी में कूद मार दी। तभी यहाँ घाट पर मौजूद लोग मात्र तमाशबीन बने रहे ऐसे में जब महिला की डूबने की चीख-पुकार तेज हो गई तो तब वहीं दूर खड़े शौकत को भी महिला के डूबने खबर मिली। महिला को डूबता देख शौकत ने बिना समय गवाएं अलकनंदा नदी में कूद मारकर महिला को नदी की तेज लहरों से बाहर निकाला। इस दौरान महिला काफी दूर तक बहती गई लेकिन शौकत ने हिम्मत न हारते हुए महिला को नदी के तेज बहाव में पकड़ लिया ओर किनारे लाने की कोषिष करता रहा। इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची पुलिस के जवानों ने शौकत की सहायता से महिला को नदी से सुरक्षित निकाला। इसके बाद श्रीनगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोल्डन हावर के अंदर महिला को संयुक्त अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया। जहॉ महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद श्रीकोट बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी। जिस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।
उक्त रेस्क्यू में गुड सेमेटेरियन नागरिक के रूप में शौकत आलम निवासी भक्तियाना श्रीनगर के द्वारा अपना अहम योगदान दिया गया है तथा कोतवाली श्रीनगर से एसएसआई संतोष पैथवाल, एसआई रणवीर रमोला ,हेड का0 संदीप चौहान जितेंद्र तथा एसडीआरएफ से मंजरी नेगी शामिल है