इस वक्त की बड़ी खबर टिहरी गढ़वाल से सामने आ रही है। यहॉ एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई है। जी हॉ ये दुखद खबर टिहरी जिले के घनसाली से सामने आ रही है।
यहॉ घनसाली के सेंदुल कोन्ति किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने मंदिर के पास 1 कार सड़क से गहरी खाई में गीर गई। कार दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलने पर मौके पर पहुॅची पुलिस राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा है कि कार में चार महिलायें व एक पुरूष सवार थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी मृतक बताये जा रहे हैं। पुलिस टीम खाई में खोजबीन व रेस्क्यू में जुटी हुई है।
घनसाली में सड़क हादसा, 5 की मौत
