Spread the loveश्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर में सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में चल रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के दूसरे दिन 50 शोध पत्र प्रस्तुत हुए। इस दौरान देश भर से पहुंचे संख्यिकीविदों ने सांख्यिकी के भविष्य पर चर्चा करते हुए समाज में इसकी उपयोगिता को शोध छात्रों के सम्मुख रखा। शुक्रवार को कार्यशाला में चार सत्र हुए जिसमे मुख्य वक्ता पंजाब विवि के प्रो एसके शर्मा ने सांख्यिकी में सॉफ्टवेयर की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कार्यशाला में छात्रों को बताया की कैसे सांख्यिकी में सॉफ्टवेयर का वह प्रयोग कर सकते। डॉ कैलाश एस गैरा ने छात्रों को किस प्रकार एक अच्छा शोध पत्र लिखा जा सकता शोध के बारे में बताया। साथ ही शोध पत्र में उपयोग किए जाने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में भी जानकारी दी। कार्यशाला के संयोजक प्रो ओके बेलवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि इस तरह की कार्यशाला शोध छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी है, कार्यशाला में आए सभी वक्ता देश के प्रसिद्ध संख्यिकीविद है। इस वअसर पर कार्यक्रम सचिव डॉ लाखन सिंह, डॉ जगदीश पुरोहित, डॉ अंकित कप्रवान, डॉ पुष्पा पंवार, डॉ सुभाष बहुगुणा ,डॉ पंकज बहुगुणा, डॉ नितिन कमबोज, डॉ निधि मालिक, डॉ बिपिन नेगी, देवी प्रसाद लखेड़ा, रिचा शर्मा, निधि गैरोल, दीक्षा मल्लिक , प्रांजल कंडवाल आदि उपस्थित थे। Post navigation अलकनंदा नदी में कूदी महिला, गोल्डन हावर में हुआ रेस्क्यू तो बची जान अज्ञात शख्स ने श्रीनगर पीपल चोरी के समीप स्थित दुकान में लगाई आग