श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल में देर रात 3 बजे एक दुकान में अचानक आग लग गई। मौके पर पहुॅची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान पुरी तरह जल चुकी थी। जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। एसएचओ श्रीनगर रवि सैनी ने बताया कि देर रात उनके पास आगजनी की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद मौके पर पहुॅचकर आग पर काबू पाया गया। बताया कि दुकान संचालिका द्वारा किसी व्यक्ति द्वारा उनकी दुकान पर आग लगाये जाने की सूचना मिली थी हालांकि दुकान संचालिका ने अभी लिखित रूप में कोई तहरीर नहीं दी है। रिर्पोट दर्ज होने पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।