श्रीनगर गढ़वाल। शुक्रवार सुबह 3ः30 बजे के करीब किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक महिला की कपड़ों की दुकान में आग लगा दी। जिस से दुकान में रखा सारा सामन जलकर खाक हो गया है। आग लगाने से पहले की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गयी है। जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है।
बताया जा रहा है कि पहले दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ा गया उसके बाद दुकान में आग लगाई गई। दुकान स्वामिनी ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार सुबह साढे तीन बजे के आसपास उनकी दुकान पर आग लग गई। उन्होंने दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर देखा तो अज्ञात व्यक्ति जिसने हेलमेट पहन रखा है। वह दुकान के आगे देखा गया है इस दौरान वह दुकान के बाहर आग जलाते हुए भी दिख रहा है। साथ ही उसकी दुकान पर शीशा वह सीसीटीवी कैमरे भी तोडे गये हैं।
शीशा तोड़कर ही उसने दुकान के अंदर आग लगाई होगी। उन्होंने पुलिस से तत्काल अज्ञान व्यक्ति को पकड़ कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। बाजार चौकी प्रभारी एएसआई रणवीर सिंह रमोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जल्द ही अज्ञात व्यक्ति पुलिस के गिरफ्त में होगा।