अल्मोड़ा। बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों देवभूमि उत्तराखंड की खुबसूरत वादियों का लुप्त उठा रहे हैं। खिलाड़ी अक्षय कुमार ने जहॉ उत्तराखंड पहुंचने पर सबसे पहले बाबां केदारनाथ के दर्शन किये तो वहीं बालीवुड अभिनेता अक्षय कुमार आज सुबह अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचे। यहॉ उन्होनें ज्योतिर्लिंग भगवान शिव की पूजा अर्चना कर देश में सुख शांति की कामना की।
अभिनेता अक्षय कुमार के जागेश्वर धाम पहुंचने की खबर जैसे ही लोगो को लगी देखते ही देखते जागेश्वर मंदिर में उनको देखने और फोटो खींचने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आपको बता दे की भगवान शिव विश्वंभर नाथ का प्रथम ज्योतिर्लिंग देवभूमि हिमालय के जागेश्वर में स्थित है. जागेश्वर का प्राचीन मृत्युंजय मंदिर धरती पर स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों का उद्गम स्थल है. यहां 125 देवी देवताओ का समूह स्थापित है हर वर्ष यहां बडी संख्या में लोग सावन के महीने में जागेश्वर धाम पहुचते है। और भगवान भोलेनाथ को दूध, जल, गंगाचल से चढाते है और पूजा अर्चना कर मन्नते मागते है। इस बीच अक्षय कुमार ने भी यहॉ पहुॅचकर पूजा अर्चना की। आपको बता दें कि इन दिनों अक्षय कुमार देवभूमि उत्तराखड प्रवास पर है। बीते कुछ दिनों से अक्षय कुमार प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में घूमने भी गये हैं। वहीं उत्तराखण्ड़ पुलिस के जवानों के साथ भी अक्षय वालीबाल खेलते नजर आये थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि बालिवुड के एक्षन किंग अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखण्ड़ पहुॅचे हैं। इस दौरान अक्षय अपनी सनातन आस्था के चलते विभिन्न मठ मंदिरों में भी पहुॅच रहे हैं।