पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी में राजस्व विभाग और लोक निर्माण विभाग की टीम द्वारा सडको से अतिक्रमण को तो हटाया जा रहा है लेकिन अतिक्रमण हटाने से सडको के इर्द गिर्द फैले घर और दुकानो के मलबे को हटाने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है। जिससे संकरी सडको पर लगातार टैªफिक जाम की समस्या शहर में बढने लगी है। यहां प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर पीला पंजा तो चलाया जा रहा है लेकिन इसके बाद यहॉ सड़क किनारे व जगह-जगह मलबे के ढेर लग रहे हैं।
सडको पर फैले मलबे को न हटाये जाने के कारण घंटो का टैªफिक जाम शहर में लग रहा है जिससे यात्रियों की परेशानी बढ रही है। वहीं पूरे मामले को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि वे समस्या के समाधान के लिये राजस्व प्रशासन की टीम के साथ नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दे रहे हैं कि अतिक्रमण हटाने से सडको के इर्द गिर्द फैले मलबे को साफ किया जाये ताकि ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन न हो।
बाईट-आशीष चौहान, जिलाधिकारी पौड़ी गढवाल।