श्रीनगर गढ़वाल। बिलकेदार के समीप अलकनंदा नदी में शव मिलने से हडकंप मच गया। शव की पहचान मुकेश सिंह बिष्ट, सिधरी चौरास निवासी के रूप में हुई है। परिजनों ने 23 मई को कोतवाली श्रीनगर में गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कराई थी।
विदित हो कि बीते 23 मई को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा नैथाना पुल से अलकनंदा में छलांग मारकर आत्महत्या की गई थी। मौके पर उक्त व्यक्ति के कपड़े बरामद हुये। कपड़ो के आधर पर कूद मारने वाले व्यक्ति की पहचान मुकेश बिष्ट के रूप में की गई थी, लेकिन अलकनंदा का तेज बहाव होने के चलते व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया। वहीं पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई थी। इस बीच आज श्रीनगर पुलिस को बिलकेदार के समीप अलकनंदा में एक शव की सूचना मिली। मौके पर पहुॅची श्रीनगर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लिया गया। जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए मोर्चरी बेस अस्पताल भेज दिया गया है।
