पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखण्ड़ पुलिस इन दिनों सार्वजनिक स्थलो व गंगा घाटों पर शराब पीने वालों च हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ ताबडतोड कार्यवाही कर रही है। आपरेशन मर्यादा के तहत पौडी पुलिस द्वारा खोह नदी के किनारे शराब का सेवन कर रहे 10 व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही की है।
बताया जा रहा है कि यहॉ रविवार को दुगडा क्षेत्र के अर्न्तगत खोह नदी के किनारे शराब पीकर कुछ लोग हुडदंग मचा रहे थे। जिन पर मौके पर पहुॅची पौड़ी पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है।
वही पौडी जिले की एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा चारधाम यात्रा के मध्यनजर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे आपरेशन मर्यादा के तहत धार्मिक स्थलो व सार्वजिक स्थलो पर गंदगी फैलाने व नशे का सेवन करने वालों व हुडदंग करने वालों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाई करने के निर्देश दिये है।
ऑपरेशन मर्यादा के तहत पौड़ी पुलिस ने 10 व्यक्तियों के खिलाफ की कार्यवाही
