हरिद्वार : इन दिनो उत्तराण्खड सरकार अवैध अतिक्रमण को लेकर कारयवाई कर रही है इन अवैध अतिक्रमण मे मज्जिद और मन्दिर भीश्षामिल है इस अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत हरिद्वार में आर्य नगर स्थित चंदन पीर मजार को ध्वस्त किया गया मजार को ध्वस्त किये जाने पर लोगो मे आकरोष दिखा और लोगो ने इसका विरोध भी किया मजार के ध्वस्तिकरण के बाद प्रषासन के नाम एक धमकी भरा पत्र आया पत्र मे मजार को दोबारा वही स्थापित करने की बात कही गई साथ ही पत्र मे यह भी लिखा गया है की अगर मजार को वही स्थापित नही किया गया तो बडी घटना होने की चेतावनी दी व अंजाम भुगतने को तैयार रहना जैसी बात कही गयी प्रषासन पर एक तरफा कारयवाई करने का आरोप लगाया गया वही मजार तोडने वाले अधिकारियों को झूठे इलजाम मे फसाने की बात कही बता दे की पत्र किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिया गया प;ा मे किसी भी प्रकार का नाम व पता नही दिया गया है।