पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड क्रांति दल ने जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौडी की असिस्टेंट प्रोफेसर मनीषा भट्ट आत्महत्या मामले की जॉच सीबीआई से कराने की मांग की है। ताकि जांच निष्पक्ष तरीके से हो पाए। उत्तराखंड क्रांति दल ने सीएम पुष्कर धामी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर सीबीआई जांच की मांग की है ताकि पहाड़ों में बेटियां सुरक्षित रह पाए उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष पौड़ी ने कहा की मनीषा भट्ट को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले दोषी को सख्त सजा मिले।
आपको बता दें कि जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष के खिलाफ पुलिस को तहरीर मिलने के बाद निदेशक वाई सिंह व विभागाध्यक्ष एके गौतम को जांच पूरी होने तक कॉलेज से हटाकर अन्य कॉलेज में संबध किया गया है। जिस पर उत्तराखण्ड़ क्रांति दल ने जांच पूरी होने तक वाई सिंह और एके गौतम को सस्पेंड करने की मांग भी सीएम से की है। वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी पौड़ी डॉ आशीष चौहान ने मनीषा भट्ट आत्महत्या केश में पुलिस टीम को जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।