• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

पहाड़ के इस शहर में रातों रात दुकान बंद कर भाग गये 30 से अधिक दुकानदार, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान।

May 30, 2023
Over 30 shopkeepers closed their shops overnight in this hill town and ran away, you will be surprised to know the reason.
Spread the love

उत्तरकाशी । पुरोला में बीते दिनों उत्तर प्रदेश के दो युवकों द्वारा एक नाबालिग युवती को प्यार के जाल में फंसाकर भगाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक विशेष समुदाय से हैं व इनमें से एक युवक नाम बदलकर मोरी की क्षेत्र की नाबालिक युवती से बात करता था व नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की तहरीर के बाद पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इसके बाद से पुरोला क्षेत्र में स्थानीय लोगों का आक्रोश विशेष समुदाय के खिलाफ फूट पड़ा व लगातार क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिन यहॉ पुरोला बाजार में स्थानीय दुकानदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया। जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों सहित नगर के सभी संगठनों ने बाहरी दुकानदारों के प्रति आक्रोश भी व्यक्त किया है, वहीं अब पुरोला बाजार के स्थानीय दुकानदार व अन्य संगठनों के लोग खुलकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आक्रोश के चलते बाहरी 30 से अधिक दुकानदारों ने रातो रात पुरोला शहर छोड़कर फरार हो गये हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे क्षेत्र में लव जिहाद नहीं होने देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page