हरिद्वार:राजाजी टाइगर रिर्जव चीला में सैलानी जंगल सफारी के लिए देश विदेश के कोनो से पहुचते है और वहा पर जंग मे मौजूद जगली जानवरो का दीदार करते है और जंगल सफारी का लुप्त लेते है।
पर बिते दो दिनो से यहा पर दो हाथीयो के बीच आपसी संघर्ष चल रहा था साथ ही जो जिपसी संचालक वहा पर जिपसी से पर्यटको को जंगल सफारी करवाते थे उनमे भी आपसी विवाद चल रहा था जिसकी वजह चीला के गेट जंगल सफारी के लिए बंद कर दिये गए थे जिस कारण जंगल सफारी करने के लिए आए हुए पटर्यको को खाली हाथ ही वापस जाना पढ हरा था पर आज शुक्रवार को फिर से चीला के गेट खोलने के आदेश जारी कर दिये गए है। हाथीयो का संघर्ष और जिपसी संचालको का आपसी विवाद भी खत्म हो गया है। अब सैलानी चीला मे जगंली जानवरो का दीदार कर जंगल सफारी का आनंद ले पाएगे।
अब राजाजी टाइगर रिर्जव चीला मे सैलानी कर सकते हैं जगंली जानवरो का दीदार और ले सकते जंगल सफारी का आनंद
