बद्रीनाथ। बाबा धीरेन्द्र शास्त्री देवभूमि उत्तराखण्ड़ पहुॅचे है। आज दोपहर बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री जोली ग्रांट एयरपोर्ट पहुॅचे यहॉ उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। यहॉ से बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बद्रीनाथ धाम के लिए हेलीकाप्टर के माध्यम से रवाना हुए। बद्रीनाथ धााम में धीरेन्द्र शास्त्री बद्री विशाल के दर्शन करने के साथ विशेष पूजा अर्चना भी करेंगे।
बताते चले कि आज आर्चाय धीरेन्द्र शात्री का रात्री विश्रााम बद्रीनाथ धाम में ही है कल सुबह बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री बद्रीनाथ धाम से वापस जोलीग्रांट के लिए रवाना होंगे।
इस बीच उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजामात किये गये हैं। वहीं भक्तों को बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बद्रीनाथ आने की सूचना के बाद बद्रीनाथ दर्शन के लिए गये कई भक्तों ने एक और दिन यहॉ रहने का प्लान बना लिया है। ताकि बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री से मुलाकात कर सके और अपना पर्चा बना सके।
दूसरी ओर बद्रीनाथ धाम पहुॅचते ही बाबा धिरेन्द्र शास्त्री का मंदिर समीति द्वारा भव्य स्वाग्त किया गया आज बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री रात्री विश्राम यहीं करेंगे।