श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां पौड़ी-श्रीनगर मार्ग पर हीरो होंडा शोरूम के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फूटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बाइक सवार कुछ कदमों तक महिला को बाईक के साथ घसीटते हुए ले गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रकला देवी शनिवार देर शाम घर का सामान लेने जा रही थी। इसके लिए वह सड़क पार कर रही थी. तभी साहिल अपनी तेज रफ्तार बाइक से आ रहा था. इसी दौरान साहिल की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में चन्द्रकला देवी आ गईै इस घटना में चंद्रकला बुरी तरह घायल हो गई. जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं पूरे मामले में परिजनों की शिकायत पर साहिल के खिलाफ श्रीनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।