रिपोर्ट-रोबिन मल्ल
एक महिने पहले खानपुर में आयोजित दिव्यांग शिविर में उमेश कुमार के सर्मथको द्वारा चैपियन सर्मथको के खिलाफ केस दर्ज कराए जाने पर जंग और भी तेज हो गई।
भाजपा नेता पूर्व विधायक कुवर प्रणव सिंह चैपियन इन दिनो फिर चर्चओ मे है वजह विकास कार्यो का श्रेय लेने की होड मे उनके और खानपुर विधायक के बीच की तना तनी जुबानी जंग छोड अब कुष्ती के अखाडे तक पहुच चुकी है हालाकी की दोनो आमने सामने नही आए पर दोनो के सर्मथक सोशल मीडिया पर एक दूसरे को ललकारते नजर आए उनके सर्मथको ने नेहरू स्टेडियम रूडकी में अलग अलग समय पर जाकर दोनो को दो दो हाथ करने के लिए ललकारा दोनो के बीच तेज हुई रस्साकस्सी से राजनैतिक माहौल गरमाया हुआ है।
पिछले कुछ समय से दोनो नेताओ मे तनातनी बनी हुई है सोशल मीडिया पर लगातार आरोप प्रत्यापो का दौर चल रहा है।