रिपोर्ट-रोबिन मल्ल
बद्री केदार मदिंर समिती ने महानिर्वाणी अखाडे के बयान पर जताई सहमति अखाडे ने कहा की मन्दिर में दर्षन के लिए 80 प्रतिषत शरीर ढका होना चाहिए
दरसल महानिर्वाण अखाडे के सचिव मंहत रविन्द्र पुरी ने बयान जारी कर कहा था की मन्दिरो मे सिर्फ उन्ही स्;ाीयो को प्रवेष दिया जायेगा जिनका ष्शरीर 80 प्रतिषत ढका होगा अब इसी मामले में बद्री केदार मदिंर समिती के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा प्रत्येक धार्मिक स्थल की अपनी महत्ता है उसी के अनुरूप वहा पे आचरण व्यवहार और वस्त्र्ा धारण किए जाने चाहिए अजेन्द्र ने यह बात महानिर्वाणी अखाडे से जुडे प्रश्न पर कही उन्होने कहा की अगर आप किसी धार्मिक स्थल की यात्र्ाा पर जाते हो तो आपको उसी के अनुरूप आचरण और वेषभूषा धारण करनी चाहिए पर्यटन और धार्मिक यात्र्ाा के फर्क को समझना होगा अगर आप धार्मिक यात्र्ाा पर जा रहे हो तो आपकी वेषभूषा मर्यादित होनी चाहिए यह उन धार्मिक स्थलो की आस्था से जुडा विषय है जिनसे लाखो करोडो लोगो की आस्था जुडी है धार्मिक स्थलो की मान्यताओ से किसी को भी छेडछाड करने का अधिकार नही है।