रिपोर्ट-रोबिन मल्ल
अल्मोडा कौन कहता है आसमा में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो इन पक्तियो को फली भूत किया उत्तराखण्ड के अल्मोडा जनपद के रहने वाले कान्हा जोषी ने
आप को बता दे संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 2021 में आयोजित सीएपीफ एसीसटेंट कमानडेंड भर्ती परीक्षा के परिणाम घोश्ति किये गये जिसमे उत्तराखण्ड के कान्हा जोशी ने अपनी कडी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में 16 वी रैंक हासिल की उनकी सफलता की खबर सुन उन्हे बधाई देने वालो का ताता लग गया
कान्हा आल्मोडा के बख्सी खोला के रहने वाले है वे एक मध्यमवर्गी परिवार से आते है उनके पिता किसन चंद जोशी उघान विभाग से सेवानिवृत है उन्होने अपनी स्कूली षिक्षा विवेकान्द इण्टर कालेज से प्राप्त की उसके बाद उन्होने पतंनगर विश्वविघालय से इंजीनियरिंग की डिगरी हासिल की कान्हा के परिचित बताते है की वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे है उनमें बचपन से ही कुछ कर गुजर जाने की दृढ इच्छा थी।
उत्तराखण्ड के लाल ने लहराया अपनी सफलता का परचम
