श्रीनगर। बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रीयों के लिए धारी देवी के समीप महानिर्वाण अखाड़े के सहयोग से अखिल भारतीय सेवा दल द्वारा यात्रीयों को मुफ्त में भोजन कराया जा रहा है। यहॉ प्रतिदिन 5 से 6 हजार तीर्थयात्री भोजन करते हैं, यह लंगर 24 घंटे संचालित किया जाता है जहॉ पहुॅचकर चारधाम यात्री व अन्य लोग मुफ्त में भोजन कर सकते हैं। लंगर के संचालक आरके शर्मा ने बताया कि यहॉ बीते 20 सालों से इसी तरह चारधाम यात्रीयों के लिए लंगर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जो यात्री आर्थिक रूप से कमजोर रहते हैं उन्हें यहॉ निशुल्क रात्रि विश्राम की सुविधा भी उनके द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही यात्रियों को मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है क्योंकि यात्रा के दौरान कई यात्रियों की तबीयत खराब हो जाती है।