उत्तरकाशी। उत्तराखण्ड़ के उत्तरकाशी जिले में बीते कुछ हफ्तों से स्थानीय लोगों में विशेष समुदाय के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस बीच पुरोला में विशेष समुदाय की दुकानों के बाहर स्थानीय लोगों द्वारा पोस्टर चस्पा किये गये हैं। जिनमें 15 जून तक दुकानें खाली करने की बात लिखी गई है। वहीं पोस्टर में 15 जून को महा पंचायत होने का जिक्र भी किया गया है।
आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व पुरोला क्षेत्र में विशेष समुदाय के युवकों द्वारा मोरी क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाने का मामला सामने आया था जिसके बाद से ही यहॉ के स्थानीय लोगों में आक्रोश है। बताया गया था कि उक्त युवकों द्वारा नाम बदलकर लडकी से बातचीत की जाती थी। वहीं इसके बाद से ही स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा व लोग सड़कों पर आ गये। वहीं कुछ दिन पूर्व भी आक्रोशित लोगों ने बडकोट बाजार व उत्तरकाशी मुख्य बाजार में भी प्रदर्शन किया था। इस बीच अब स्थानीय लोग एक बार फिर महा पंचायत का आयोजन करने जा रहे हैं। आगामी 15 जून को महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। वहीं 15 जून तक विशेष समुदाय के लोगों को पुराला नगर छोड़कर चले जाने की चेतावनी भी स्थानीय लोगों द्वारा पोस्टर चस्पा कर दी गई है।