श्रीनगर गढवाल केन्द्रीय गढवाल विश्वविदयालय में स्नातकोतर और बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रो का परीक्षा केन्द्र राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने उत्तराखण्ड के बजाय मेरठ व बरेली आवंटित कर दिया है
जिसके बाद आज गढवाल विश्वविघालय के छात्रो व जय हो छात्र संगठन द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया और एनटीए व गढवाल विश्वविघालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की छात्रो को उनके परीक्षा केन्द्र मेरठ बरेली के बजाय उत्तराखण्ड में ही आवंटित किए जाने की मांग जिसमे जय हो छात्र संगठन के सुधांसू थपलियाल ने विश्वविघालय प्रशासन से वार्ता की जिसके बाद विश्वविघालय प्रशासन द्वारा जिन छात्रो के परीक्षा केन्द्र दूर पडे है उनकी परीक्षाए गढवाल विश्वविघालय और एन आई टी मे कराए जाने के लिखित आदेश जारी कर दिए गए है।
मौके पर दीपक जोषी,मयंक बिष्ट,सौरभ रावत,पुनीत,पियूश,राहुल ममगाई कौल,वीरेन्द्र,बिष्ट,राजमोहन,जय वर्धन अन्य लोग मौजूद रहे।